Cyber Jaagrookta Diwas: पुलिस विभाग के साइबर सेल व साइबर थाना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साइबर जागरूकता दिवस

0

सहारनपुर: Uttar Pradesh Police पुलिस विभाग के Cyber Police UP साइबर सेल व साइबर थाना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित साइबर जागरूकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी देकर उन्हें सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधान रहने का आह्वान किया गया।
स्थानीय शारदा नगर स्थित केएलजी पब्लिक स्कूल में आयोजित Cyber Jaagrookta Diwas साइबर जागरूकता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव, पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम तेजेंद्र सिंह , साइबर सेल प्रभारी अशोक सोलंकी, महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, विद्यालय के संस्थापक वाई.के.गुप्ता,प्रबंधक नवीन गुप्ता, प्रधानाचार्य बबीता मलिक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने कहा कि इंटरनेट का प्रयोग करते हुए सावधानी बरतें। Cyber Crime Helpline | Facebook फेसबुक अथवा अन्य ऐप का पासवर्ड इतना मजबूत बनाये ताकि कोई भी उस पासवर्ड को खोल ना सके। उन्होंने अपना पासवर्ड किसी अनजान व्यक्ति को शेयर न करने की भी सलाह दी।
पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम तेजिंदर सिंह ने कहा कि साइबर क्राइम करने वाले फेक अकाउंट बनाकर मासूम व अंजान लोगों को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। इसलिए किसी से भी फ्रेंडशिप करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह जानकारी कर लेनी चाहिए।
प्रोग्रेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम ही साइबर क्राइम को रोकने के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आजकल जिस तेजी के साथ साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। वह चिंता का विषय है क्योंकि अधिकांश साइबर अपराधी आसानी से पकड़ में नहीं आते। इसलिए सावधानी ही हमें साइबर क्राइम से बचा सकती है। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat 

कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी अशोक सोलंकी ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताएं तथा इंटरनेट बैंकिंग के प्रयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी।
महिला थाना प्रभारी मोनिका चौहान ने विशेष रुप से छात्राओं को फेसबुक एवं इंटरनेट पर अनजान लोगों से फ्रेंडशिप करने से पहले सावधानी बरतने का की सलाह दी, साथ ही उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत हेल्पलाइन नंबर 112 एवं 1090 की जानकारी देकर आपात स्थिति में उनका प्रयोग करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक अश्विन कुमार, अलका राठी, महेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल गौरव तोमर, कांस्टेबल प्रदीप सोम ने भी साइबर क्राइम से बचने के उपायों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने छात्र छात्राओं के साइबर क्राइम संबंधी सवालों का जवाब देकर उनका समाधान बताया। Cyber Crime In Hindi
कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक वाई.के.गुप्ता और प्रबंधक नवीन गुप्ता ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया तथा प्रधानाचार्य बबीता मालिक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रिनी मेंहदीरत्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *