Uttar Pradesh Home Guards: ड्यूटीरत होमगार्ड को नदी में धकेलने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

0

Unchahar Raebareli: HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कल्यानी घाट पर नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था । कार्यक्रम स्थल के पास थाना ऊंचाहार से होमगार्ड रामनरेश ड्यूटीरत थे जो कि लोगों को गंगा नदी में बहाव अधिक होने के कारण गंगा नदी में जाने से रोक रहे थे , तभी 01. लवकुश कुमार पुत्र फूलचन्द्र , 02. सतीश कुमार पुत्र सालिकराम, 03. जयकरन पुत्र गुलाब निवासी गण ग्राम खन्धारीपुर मजरे जब्बारीपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड से बहस करने लगे और उन्हें गंगा नदी में धकेलकर गिरा दिया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस बल द्वारा ड्यूटीरत होमगार्ड को सकुशल बाहर निकाला गया तथा लवकुश कुमार, सतीश कुमार उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त जयकरन मौके से भागने में सफल रहा। इस संबंध में वादी होमगार्ड श्री रामनरेश की तहरीर के आधार पर थाना ऊंचाहार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-596/2022 धारा 332/353/307/504/506 भादवि0 से संबंधित अभियुक्त गण 01. लवकुश कुमार पुत्र फूलचन्द्र , 02. सतीश कुमार पुत्र सालिकराम निवासी गण ग्राम खन्धारीपुर मजरे जब्बारीपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-

  1. लवकुश कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी ग्राम खन्धारीपुर मजरे जब्बारीपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली
  2. सतीश कुमार पुत्र सालिकराम निवासी ग्राम खन्धारीपुर मजरे जब्बारीपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली
    वांछित अभियुक्तः-
    जयकरन पुत्र गुलाब निवासी ग्राम खन्धारीपुर मजरे जब्बारीपुर थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री संजय त्यागी थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली ।
2-हे0का0 रामकुमार सिंह थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली
3- हे0का0 रामराज मौर्या थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली
4-आरक्षी श्री नितिन कुमार थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली

मीडिया सेल रायबरेली HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *