World Mental Health Day 2022: विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह की कार्यशाला आयोजित
सहारनपुर: विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अवसर पर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड के निर्देशन मैं एस0बी0डी0 जिला चिकित्सालय के प्रांगण में मानसिक रूप से ग्रसित लोगों के लिए एक विशाल शिविर का आयोजन किया गया। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री राजीव गुम्बर जी द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक द्वारा मानसिक तनाव के प्रमुख लक्ष्ण बताते हुए जैसे नींद कम आना, भूल जाना, अत्यधिक चिंता और उदासी 15 दिन से अधिक होना आदि के बारे में समझाया और यह बताया कि मानसिक स्वास्थ्य फगवाड़ा पूरे सप्ताह के लिए मनाया जायेगा HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
जिस उपलक्ष्य में जिले एवं ब्लाक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जनजागरूकता हेतु किया जायेगा। इसी अवसर पर विधायक श्री राजीव गुम्बर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक तथा नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड द्वारा 5 मानसिक रोग से ग्रस्त बच्चों को चयनित कर मानसिक प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।World Mental Health Day 2022
इसी क्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय पॉलिटेक्निक सहारनपुर में प्राचार्य श्री विश्वास कुमार के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज श्रीमती सुमिता जी उपस्थित रही । सुमिता जी द्वारा मानसिक बीमारी एवं मानवधिकार के बारे में सभी छात्रों से विस्तृत चर्चा की। नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़ द्वारा इसी मौके पर वहां उपस्थित लगभग 80 बच्चों को मानिसक तनाव से बचाव के उपाए बताये गये जिससे वह अपनी पढाई में ऐसी समस्याओं से बच सके और अपनी परीक्षा बिना किसी तनाव के पूरी कर सके। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की टीम से श्रीमति अंशिका सिंह द्वारा मानसिक बीमारियों के लक्ष्ण बताते हुए कारण व निवारण के बारे में समझाया गया। उक्त कार्यशाला में श्री राजकुमार गुप्ता जी तथा संस्था के समस्त शिक्षक गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया । World Mental Health Day 2022
उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय यादव डॉ० कुनाल जैन, डॉ0 शेखर यादव, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक श्री खालिद हुसैन, एन0सी0डी0 टीम देवेन्द्र, विभु, हरवेन्द्र राखी, बुशरा, कविता मुदस्सर अली, लोहित भारती, चेतन मदान आदि उपस्थित रहे । HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat