CM Yogi Adityanath: निर्देशों के अनुपालन एवं विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक: अखिलेश सिंह
सहारनपुर: दिनांक 13 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0)।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सुबह 11ः00 बजे विकासभवन सभागार में माननीय मुख्यमंत्री जी तथा जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन तथा विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक हुयी।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों में दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए एवं सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने प्रोजेक्ट का वर्क चार्ट के अनुसार कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में बडी लागत की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा उच्च स्तर पर प्रति सप्ताह ड्रोन के माध्यम से की जायेगी। इसमें लापरवाही न हो। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों में यदि शासन स्तर पर मामला लंबित है तो संबंधित सभी विभाग मेरे स्तर से पत्र भिजवाना सुनिश्चित करें। पत्र के बाद नियमित अंतराल पर लगातार अनुस्मारक भी भिजवाते रहें। किसी परियोजना में किसी विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने में अनावश्यक देरी है तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि बडी परियोजनाओं की प्रगति की प्रतिदिन वीडियो बनाकर भेजें। Rajkiya Medical College राजकीय मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन Auditorium ऑडिटोरियम की नियमित रूप से अलग से समीक्षा के निर्देश दिए। HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat
श्री अखिलेश सिंह ने निर्देश दिए कि जनपद में Audyogik Audyogik औद्योगिक ईकाईयों एवं निर्यात को बढाने के हर संभव प्रयास किये जाएं। शासकीय विद्यालयों में अभिभावक मीटिंग का कार्यवृत्त भी बनाया जाए। हिण्डन नदी से संबंधित सभी विभाग अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होने निर्देश दिए कि सभी विभाग विद्युत बिलों का भुगतान समय से करना सुनिश्चित करें। विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में दिव्यांगों हेतु शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाएं। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में खुली बैठक करवाकर अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त कर पात्रों को योजना का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ वन नेशन वन कार्ड के कार्यों में प्रगति लाई जाए। दुग्ध समितियों के गठन एवं पुनर्गठन में तेजी लाई जाए। पौधारोपण अभियान में रोपित पौधों की जियो टैगिंग शीघ्रता से शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। पीएम आवास योजना के अन्तर्गत बहुमंजिला आवास बनाने के माननीय रेल मंत्री जी के निर्देशों के संदर्भ में उन्होने कहा कि यथाशीघ्र इसकी कार्ययोजना बनाकर इसको क्रियान्वित किया जाए। रेशम उद्योग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लेने के बाद उन्होने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण प्राप्त कृषकों को जनपद के अन्य कृषकों को भी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए ताकि रोजगार के श्रोतों का सृजन हो सके।
उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गौशालाओं में स्वतः आय अर्जन के कार्यों में प्रगति लाएं। Jal Jeevan Mission जल जीवन मिशन एवं PM Svanidhi Yojana पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि शासन की उच्च प्राथमिकता है इसलिए प्रत्येक सप्ताह बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करंे। दुग्ध विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि Parag Dairy पराग डेयरी के मैदान में साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए।
शाकुंभरी कोरीडोर बनाने के लिए उन्होने कहा कि इसके लिए संबंधित विभागों के साथ अलग से बैठक आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिसके अन्तर्गत डीएफओ, सिंचाई विभाग, विकास विभाग, जिला पंचायत एवं संबंधित विभाग भाग लें। जिला पंचायत राज अधिकारी पंचायत भवन के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं एवं विभाग द्वारा बनवाए गये भवनों की गुणवत्ता की जांच कर अनुपालन आख्या उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करंे। जनपद की रैंकिंग के संदर्भ मंे उन्होने निर्देश दिए कि जिन विभागों के कारण जनपद की रैंकिंग नीचे जा रही है वह तत्काल सुधार करना सुनिश्चित करें अन्यथा कडी कार्यवाही की जायेगी। डाटा फीडिंग के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी इसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की तय की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।HEADLINES HINDUSTAN Bharat Ki Baat