HEADLINES HINDUSTAN

Bharat Ki Baat

Kedarnath Yatra: कमाई के मामले में खच्चरों ने Helicopter कंपनियों को भी छोड़ा पीछे, इनकम 100 करोड़ के पार

Kedarnath Yatra: कमाई के मामले में खच्चरों ने Helicopter कंपनियों को भी छोड़ा पीछे, इनकम 100 करोड़ के पार

Rate this post

Dehradun: केदारनाथ तीर्थयात्रा Kedarnath Yatra के दौरान खच्चरों ने कमाई के मामले में हेलीकॉप्टरों को भी पीछे छोड़ दिया. गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चला है कि इस तीर्थ के 15 लाख तीर्थयात्रियों में से 5. 3 लाख ने चढ़ाई चढ़ने के लिए खच्चरों का इस्तेमाल किया. जिससे खच्चरों के मालिकों को 101. 3 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जबकि हेलीकॉप्टर कंपनियों को 75-80 करोड़ रुपये की कमाई हुई. आंकड़ों से यह भी पता चला कि पालकी मालिकों ने इस सीजन में 86 लाख रुपये कमाए 

गुप्तकाशी-केदारनाथ मार्ग पर हेलीकॉप्टर Helicopter से यात्रा करने का खर्च 7,750 रुपये है. फाटा से केदारनाथ का राउंड ट्रिप किराया 4,720 रुपये है, और सिरसी-केदारनाथ मार्ग पर यह 4,680 रुपये है. जबकि एक टट्टू की सवारी की लागत प्रति व्यक्ति 2,500 रुपये से लेकर 500 रुपये तक होती है. जो उस दूरी पर निर्भर करती है जिसके लिए जानवर को किराए पर लिया जाता है. केदारनाथ तीर्थ यात्रा से गढ़वाल मंडल विकास निगम ने अब तक 40 करोड़ रुपये कमाए हैं. उम्मीद है कि 19 नवंबर को केदारनाथ तीर्थ यात्रा खत्म होने तक उसकी कमाई 50 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है Headlines Hindustan Bharat Ki Baat